STORYMIRROR

Rajeev Tripathi

Romance

4  

Rajeev Tripathi

Romance

आपका शुक्रिया

आपका शुक्रिया

1 min
348

आपका शुक्रिया मैं करूं क्या बयाँ 

आपसे ही जुड़े मेरा दिल ओ मेरी जान


उनसे कहना मिले हो सके दिल से जान

 यह मेरा दिल तुम्हारा करे इंतज़ार 

आपका शुक्रिया मैं करूं क्या बयांँ 

आप से ही जुड़े मेरा दिल ओ मेरी जान


प्यार में रूठ जाना तुम्हारी अदा

फ़िर से कहना मोहब्बत मोहब्बत है जान

आपका शुक्रिया मैं करूं क्या बयाँ

आप से ही जुड़े मेरा दिल ओ मेरी जान 


दिल से जाती नहीं याद ये मेरी जान

तन्हा रहता है दिल तन्हा रहती है जान

आपका शुक्रिया मैं करूं क्या बयांँ 

आप से ही जुड़े मेरा दिल ओ मेरी जान


ज़िंदा रहते हैं हम बस तेरी याद में

वर्ना मरने की हसरत लिए जिस्म-ओ-जाँ

आपका शुक्रिया मैं करूं क्या बयांँ 

आप से ही जुड़े मेरा जिस्म ओ मेरी जान



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance