आओ, हम भारत को जानें...!!!
आओ, हम भारत को जानें...!!!
जम्मू-और-काश्मीर की
बर्फीली वादियों से
कन्याकुमारी की
शीतल जलप्रवाह तक...
भारत की मिट्टी ने
हम सबको मिलाया है !
हमें अपने भारत की
विविधताओं से प्रेम है...
हम सब मिलकर
आओ, इस धरती को स्वर्ग बनाएँ...!!!
आओ, उत्तर से दक्षिण तक :
पूरब से पश्चिम तक ;
पूर्वोत्तर से हर एक कोने में
अपने भारत का परचम लहराएं...!
आओ, हम सब अपनी
अमृत यात्रा का श्रीगणेश करें...!
एक ध्येय को सशक्त करें --
हर मुश्किल का सामना करें...
जो ऐतिहासिक धरोहर हैं
इस अखण्ड भारत में हमारे,
उनको सगर्व उजागर करें...!!!
आओ, भारत माँ को पुनः
विश्व गुरु की सर्वोच्च आसन पर
सगर्व सुशोभित करने में
अपना निस्वार्थ योगदान दें...
आओ, हम भारत को जोड़ें...!!!
