आओ चलें मतदान करें
आओ चलें मतदान करें
आज चुनाव दिवस है
आओ चलें, मतदान करें।
किसी के बहकावे में न आकर
किसी के वायदों पर
विश्वास न कर
स्वयं निश्चय करें
वोट किस को।
आज चुनाव दिवस है
आओ चलें, मतदान करें।
वोट से पहले सुनिश्चित करें
कौन उम्मीदवार कितने पानी में।
सुशिक्षित है या नहीं
कहीं भ्रष्ट तो नहीं
अपराधी तो नहीं
बदनाम तो नहीं।
आज चुनाव दिवस है
आओ चलें, मतदान करें।
अठारह साल से ऊपर
भारतीय नागरिक
वोट धारक
पुरुष हो या महिला
स्वस्थ, अस्वस्थ
अपाहिज
चाहे बिस्तर से जकड़ा
सभी का कर्तव्य
वोट डालें
सही उम्मीदवार चुनें
अच्छी सरकार बनाएं।
आज चुनाव दिवस है
आओ चलें, मतदान करें।
वोट किसी पार्टी के नाम नहीं।
वोट व्यक्ति विशेष को ही
जन भलाई का कार्य करें जो
केवल अपनी तिजोरी
भरने में ही न रहे जो।
आज चुनाव दिवस है
आओ चलें, मतदान करें।
माना आप हैं नाराज़
इन नेताओं से।
जीतने के बाद
पांच वर्ष तक
इनके दर्शन न देने से
कोई भी कार्य ढंग से
न करने से।
पर मतदान न करना
कोई हल नहीं
मतदान अवश्य करें
यह आपका मौलिक अधिकार है।
वोट नहीं डालेंगे
सरकार ठीक नहीं बनेगी
सरकार ठीक नहीं बनेगी
प्रशासन कैसे ठीक चलेगा।
आज चुनाव दिवस है
आओ चलें, मतदान करें।
