STORYMIRROR

Sonam Kewat

Romance Tragedy Fantasy

4  

Sonam Kewat

Romance Tragedy Fantasy

आंसू तेरी आंखों में जरूरी है

आंसू तेरी आंखों में जरूरी है

1 min
181


जिसे प्यार बेशुमार किया था 

वो प्यार का मजाक उड़ाया था 

अपने खास दोस्तों के सामने 

वो मुझे अजनबी बता रहा था 


दिल टूटा था मेरा पर ये दर्द 

सबके सामने छुपा रही थी 

वो भी कभी सबक सीखेगा 

मैं यही कसम खा रही थी 


नजरों में छुपाना चाहती थी पर 

अब नजरंदाज कर रहे थी

बुरा हादसा समझकर शायद 

मैं फिर से आगे बढ़ रही थी 


पर अब मेरे चक्कर में पड़ गया वो 

कहा कि उसे मुझसे प्यार होने लगा 

चोट तो दिल पर लगी थी मेरे

बातों को सोच कर दिल रोने लगा


फिर भी मौका दिया और मैंने देखा 

सबके सामने मेरा नाम लाता नहीं है 

बदनामी के डर से अपना नाम 

कभी लोगों को बताता नहीं है 


लोग अब भी मुझसे कहते हैं कि 

वो मेरे प्यार में पागल हो रहा था 

सच कहूं तो उसके साथ रहकर 

मेरा अपना वजूद खो रहा था 


अब क्या होना था सबके सामने 

मैंने प्यार उसका ठुकरा दिया 

प्यार दो तरफा होता है 

कुछ इस तरह मैंने बता दिया 


सबक सिखाने का कसम ही था

तभी तो प्यार में ऐसी दूरी है

बहुत रो चुकी हूं तेरे प्यार में 

अब आंसू तेरी आंखों में जरूरी है 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance