STORYMIRROR

Listeners Love

Romance Fantasy Others

3  

Listeners Love

Romance Fantasy Others

आंखों से बातें होने लगी.....

आंखों से बातें होने लगी.....

1 min
164

बसा हो सपना जो तेरा इन आंखों में

नींद ना आए, पर आंखें सोने लगी हैं

साथ तेरा हो जो जन्मो जन्मो का यूं

हाथ थामे हम जो, राहें चलने लगीं हैं

तकती रहो तुम मुझे ऐसे ही बेवजह

और आंखों से बातें अब होने लगी है


बहुत दूर हैं, अभी हम, तो क्या हुआ

पल हर पल ये फासले घटने लगे है

सांसें भी चलती हैं, तेरे साथ, कुछ यूं

अनकही सी ये कहानी बनने लगी हैं

तकती रहो तुम मुझे ऐसे ही बेवजह

और आंखों से बातें अब होने लगी है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance