STORYMIRROR

Listeners Love

Abstract Romance Tragedy

4  

Listeners Love

Abstract Romance Tragedy

एक गुजारिश...

एक गुजारिश...

1 min
383

एक गुजारिश है तुमसे

मेरा भी ख्याल रखना

चुप हो जाऊ कभी मैं तो

बस एक सवाल रखना ~2


नही पता कल रहूं है या ना रहूं

शायद अब टूट चुका हूं मैं

रख सारे ख्वाब आंखो में

आपनो से रूठ चुका हूं मैं

जान सको अंशू की कीमत

मेरे लिए भी एक सिफ़ाल रखना

एक गुजारिश है तुमसे

मेरा भी ख्याल रखना


भागता हूं सपनो के पीछे

तीज त्यौहार भूल मैं

दीपो, पटाखों में हंसते रहे सब

रहा किताबों में मशगूल मैं

किसी होली मैं आऊंगा जरूर

मेरे लिए थोड़ा गुलाल रखना

एक गुजारिश है तुमसे

मेरा भी ख्याल रखना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract