कहो ना प्यार है ए जिंदगी !
कहो ना प्यार है ए जिंदगी !
कहो ना प्यार है
ए जिंदगी
कहो ना
मन में कुछ अधिकार है
ए जिंदगी।
जताने में शर्म आता है
तो छोड़ दो
प्यार ही मत कहो ,
अधिकार भी मत कहो !
दिल में रखो बिल्कुल सुकून से
कितने दीए जल गए हैं
अपने भीतर
बुझा ही दो .......
अगर सच में प्यार नहीं है तो !
लेकिन कहो न
झूठा ही सही प्यार है !
मुझे पता है तुम नहीं कहोगी
कह भी कैसे सकती हो
नफरतों में भी तो
मुझ पर तेरा ही अधिकार हैं !
कहो ना प्यार है !!