STORYMIRROR

Amit Kumar

Romance

3  

Amit Kumar

Romance

तुम नदी सी शांत

तुम नदी सी शांत

1 min
202


तुम नदी सी शांत

सागर सा विशाल हृदय लिए

कौन सी पहचान है जो

मुत्तासिर न हो तुमसे।


नीलगगन का वो छोर

लोग जहां धरती और

आसमान के मिलने को

क्षितिज कहते हैं कहाँ दूर रहा।


हमेशा तुम्हारे आलम्बन में

लिपटे हुए यह अशोक के पेड़

यह गुलाबों की महकती-चहकती

दिलफरोश खुशबुएँ जाने कबसे,


हर श्रृंगार को अपनी छवि में लिए

सभी का ध्यान अपनी ओर

आकर्षित कर प्रकृति के

प्रेम पराकाष्ठा की लौ को

अपने में कहीं भीतर तक जलाए रखे हैं।


उन तमाम अनकहे अंधेरों के लिए

जो तुम्हारी मधुर मुस्कान को

अपने में कहीं लील गए हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance