आने दे ना माँ मुझे
आने दे ना माँ मुझे
मुझे मत मार मेरी मां अपनी कोख में
जीने दे प्यारी मेरी मां अपनी कोख में!
कली हूं पल रही पेट में तेरे सिसक
मुझे मत मसल मां अपनी कोख में !
कौंपल हूं पनप रही पेट में नन्ही जान
मुझे मत कुचल मां अपनी कोख में !
तुम भी तो किसी की बेटी हो ना माँ
मुझे मत कर क़त्ल मां अपनी कोख में!
ममता मर गई समता बेटा बेटी के बीच
शक्ल हूं तेरी मेरी मां अपनी कोख में !
सपना है मेरा दुनिया - दर्शन करने का
मत कर मुश्किल मां अपनी कोख में !
मुझे मारकर तुझे क्या मिलेगा भला
सोच अक्ल से मां अपनी कोख में !
अ़र्श छूना है नाम रोशन करुँगी तेरा
न कर औरों की नकल अपनी कोख में!
पापा की परी तेरी गुड़िया बन रहूंगी
तुम होगी असल मां अपनी कोख में !
यह जीवन ईश्वर की देन हर जीव को
वृद्धि होगी नस़्ल में, माँ तेरी कोख में !
