आज़ादी के मतवाले
आज़ादी के मतवाले
मिली है बड़ी शहादत से आज़ादी हमें,
झुके भी हैं, सर हमारे उनकी यादों में,
चलो आज एक प्रण करें,
यादों में ही नहीं, कर्म से उन्हें नमन करें,
किसी दुखी को खुशी दे आज,
अपने जीवन को कोई सारांश दें,
किसी अनजान की सेवा में,
खुद अपने को विलीन करें,
दें भूखमरी या शारीरिक पीड़ा से निजाद उन्हें,
किरदार को कर बड़ा, जीवन अपना साकार करें,
चलो आज एक प्रण करें, यादों में ही नहीं,
कर्म से आज़ादी के मतवालों को नमन करें।