आए हैं कृष्ण मुरारी
आए हैं कृष्ण मुरारी


भादों मास का आगमन हुआ
आया दिन जन्मोत्सव का
चौसठ कलाओं के ज्ञान वाले
अब आएंगे प्यारे कान्हा जी
हर साल भादों में मनाया जाता
जन्माष्टमी पर्व श्रीकृष्ण का
कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि
होता आगमन यशोदानंदन का
श्याम वर्ण रूप निराले
घुँघराले काले बाल वाले
काली अँधियारी रात में
आए मोहन वंशीवाले
देवकी वासुदेव के सुत कहाए
नन्दबाबा यशोदा के आखों का तारा
माखन चोर नटखट कान्हा आए
धन्य हुआ गोकुल गॉंव आज
झूमें नाचे गए गोपियाँ
नाचे ग्वाल बाल हैं
दर्शन को आए नर और नारी
खुशियाँ आई गोकुल में आज
जन्मों के पापों का नाश होगा
नाश होगा अत्याचारियों का
आए हैं कृष्ण मुरारी
जग का उद्धार होगा।