आदतें
आदतें
मुझे तो बस वही पसंद है
मेरा सबसे अच्छा दोस्त
मेरा सबसे अच्छा समय
मेरी मनपसंद मिठाई
मेरी पसंदीदा जगह
अपनी इच्छा से काम
दोस्त के साथ का समय
अपनी एक कॉफ़ी और म्यूजिक
स्वाद देने वाली मिठाई
सुन्दर सी जगह और तन्हाई
आदतें है हमारी अपनी
जो बचपन से बनती चली
कुछ पुरानी कुछ नयी बनी
जैसे जैसे बड़े हुए हम
ये भी चली हमारे संग
आदत तो आदत है
कभी किसी को अच्छी लगे
कभी किसी को बुरी लगे
जब किसी के साथ जम जाये
तब बस बात बन जाये
