STORYMIRROR

Jyoti Astunkar

Abstract Comedy Inspirational

4  

Jyoti Astunkar

Abstract Comedy Inspirational

धमाल style 1

धमाल style 1

1 min
7

मुझे न कुछ हटके करना पसंद है।

वैसे तो कुछ खास नहीं, 

पर मेरे लिए धमाल है


ठंड की सुबह में घूमने जाना

और यूं ही कहीं रुककर टपरी पर चाय पीना,

तेज बारिश की बूंदों के साथ

गरमागरम भुट्टा खाना, 

नींबू और नमक का साथ हो बस

तो क्या बात है!


मन भर के पानी पूरी खाना,

अब उसे तुम गुपचुप कहो या फुचका

Filling रगड़े की हो या आलू की

प्यार तो मुझे उस चटपटे पानी से भरी पूरी पर आता है,

Sprouts filling ज़रा healthy हो जाती है

पर option ना हो तो वो भी ठीक।


जब mood हो तब निकल पड़ो

अंधेरी सुबह हो, या रात आधी हो

ज्यादा कुछ नहीं पर बेहतरीन गानों का साथ हो

Chit chat करने के लिए साथीदार अच्छा हो

और फिर अगर गरमागरम maggie मिले तो?

चलो maggie नहीं तो, वड़ा पाव या भुर्जी पाव ही सही।


बस जी लो जी भर के

छोटी छोटी सी खुशियां

समेट लो अपनी झोली में

Click it and save it

सच्ची, future में याद करोगे

धमाल की है ज़िंदगी में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract