STORYMIRROR

Dr. Vikas Kumar Sharma

Comedy

3  

Dr. Vikas Kumar Sharma

Comedy

आदत

आदत

1 min
272

हड़ताल ने कर दिया था जाम

पर टेक्नोलॉजी ने कर दिया मेरा काम


मोबाइल पर भेजा एक संदेश

मुकुंदलाल संभाल लेना आज का केस


जज से ले लेना आगे की तारीख

डायरी पर ठीक से लेना लिख


मुकुंदलाल ने संदेश में बोला

डायरी तो मैं घर पर भूला


कंप्यूटर में कर दूँगा फीड 

नहीं पड़ेगी डायरी की नीड


फिर से मुकुंदलाल का आया जवाब

फाईल नहीं मिल रही साहब


वह फाईल थी बहुत ही खास

रख रखा था अपने पास


खींचे फोटो करके एक-दो टैप

भेजी जानकारी खोल के वाट्सएप


मुकुंदलाल है मेरा मुंशी पुराना

घर पर भी है उसका आना जाना


कंप्यूटर चलाना उसे मैंने सिखाया

टाइपिंग, इंटरनेट सब बतलाया


मेरा काम हो गया आसान

क्लाइंट्स में भी बढ़ गई शान


कागजों की होती बहुत कम खपत

होने लगी काफी सारी बचत


गूगल पर ले लेता सारी जानकारी

केसों की हो जाती अच्छी तैयारी


सारे अपडेट अब इंटरनेट पर होते

पहले भारी-भरकम किताबें थे ढ़ोते


कहीं पर भी बैठा कर देता हूँ ई-मेल

नहीं भागता पकड़ने को बस और रेल


मुकुंदलाल कहते हैं अक्सर

धन्यवाद आपका करता हूँ सर


आप टेक्नोलॉजी न सिखाते अगर

कंप्यूटर का हमेशा बना रहता मेरा डर


सबको देता हूँ एक अच्छी हिदायत

जीवन में अपनाओ टेक्नोलॉजी की आदत



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy