जय हो नववर्ष
जय हो नववर्ष
हे 2020 हे अतिथि देवा
365 दिन चढ़ाऊँगा मिश्री और मेवा
सेवा का मन में देना भाव
सरल निष्कपट हो मेरा स्वभाव
जय हो 2020 जय हो नववर्ष
स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष
मेरे विचारों को देना शक्ति
दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति
हे 2020 हे विज्ञान प्रचारक
खुशहाली स्मृद्धि के आप हो कारक
अज्ञानता के अनोखे मारक
शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ सुधारक
जय हो 2020 जय हो नववर्ष
स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष
मेरे विचारों को देना शक्ति
दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति
हे 2020 हे स्वच्छता के दानी
खतरे में भविष्य 2019 ने भी मानी
प्रदूषण से काँप रहा मानव लोक
कूड़े-करकट पर लगा देना रोक
जय हो 2020 जय हो नववर्ष
स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष
मेरे विचारों को देना शक्ति
दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति
हे 2020 हे बुद्धि के दाता
अपनी कृपा का खोल देना छाता
सच्चे हृदय से करता हूँ आमंत्रित
जनसंख्या वृद्धि हो जल्द नियंत्र
ित
जय हो 2020 जय हो नववर्ष
स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष
मेरे विचारों को देना शक्ति
दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति
हे 2020 हे न्यायपालक
अज्ञानी हैं हम सारे बालक
अपराधियों का कर देना अंत
मन की पवित्रता से बनें सब संत
जय हो 2020 जय हो नववर्ष
स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष
मेरे विचारों को देना शक्ति
दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति
हे 2020 हे खुशियों के कुबेर
जल्दी से आ जाओ अब करो न देर
चिंता शोक कर दो सबकी दूर
जीवन में हो सुख-शांति भरपूर
जय हो 2020 जय हो नववर्ष
स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष
मेरे विचारों को देना शक्ति
दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति
हे 2020 हे नववर्ष महान
खूब बढ़े मेरे भारत की शान
शीश झुका कर करता हूँ प्रणाम
देना सबको अच्छे-अच्छे परिणाम
जय हो 2020 जय हो नववर्ष
स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष
मेरे विचारों को देना शक्ति
दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति।