STORYMIRROR

Dr. Vikas Kumar Sharma

Inspirational

5.0  

Dr. Vikas Kumar Sharma

Inspirational

जय हो नववर्ष

जय हो नववर्ष

2 mins
419


हे 2020 हे अतिथि देवा

365 दिन चढ़ाऊँगा मिश्री और मेवा

सेवा का मन में देना भाव

सरल निष्कपट हो मेरा स्वभाव


जय हो 2020 जय हो नववर्ष

स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष

मेरे विचारों को देना शक्ति

दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति


हे 2020 हे विज्ञान प्रचारक

खुशहाली स्मृद्धि के आप हो कारक

अज्ञानता के अनोखे मारक

शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ सुधारक


जय हो 2020 जय हो नववर्ष

स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष

मेरे विचारों को देना शक्ति

दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति


हे 2020 हे स्वच्छता के दानी

खतरे में भविष्य 2019 ने भी मानी

प्रदूषण से काँप रहा मानव लोक

कूड़े-करकट पर लगा देना रोक


जय हो 2020 जय हो नववर्ष

स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष

मेरे विचारों को देना शक्ति

दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति


हे 2020 हे बुद्धि के दाता

अपनी कृपा का खोल देना छाता

सच्चे हृदय से करता हूँ आमंत्रित

जनसंख्या वृद्धि हो जल्द नियंत्र

ित


जय हो 2020 जय हो नववर्ष

स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष

मेरे विचारों को देना शक्ति

दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति


हे 2020 हे न्यायपालक

अज्ञानी हैं हम सारे बालक

अपराधियों का कर देना अंत

मन की पवित्रता से बनें सब संत


जय हो 2020 जय हो नववर्ष

स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष

मेरे विचारों को देना शक्ति

दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति


हे 2020 हे खुशियों के कुबेर

जल्दी से आ जाओ अब करो न देर

चिंता शोक कर दो सबकी दूर

जीवन में हो सुख-शांति भरपूर


जय हो 2020 जय हो नववर्ष

स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष

मेरे विचारों को देना शक्ति

दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति


हे 2020 हे नववर्ष महान

खूब बढ़े मेरे भारत की शान

शीश झुका कर करता हूँ प्रणाम

देना सबको अच्छे-अच्छे परिणाम


जय हो 2020 जय हो नववर्ष

स्वागत करता हूँ आपका सहर्ष

मेरे विचारों को देना शक्ति

दृढ़ संकल्प से करुँ मैं देशभक्ति।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational