STORYMIRROR

S N Sharma

Comedy Romance

4  

S N Sharma

Comedy Romance

सफेद झूठ गजल

सफेद झूठ गजल

1 min
329

तेरी झील सी गहरी आंखों में साहिल नहीं नजर आए।

तेरे गेसू जब भी मेरे चेहरे पर झुके तो सांझ हो जाए

चांद जलता है तेरे शबनमी चेहरे के सोज से जानम।

खुदा जिसने तुझको बनाया तेरे रूप को देख इतराए।

तमाम फूल गुलशन के हसरतों से तकते तेरे जलवे को

जब भी मुस्काती सुबह की रोशनी संसार में उतर आए।

चांद तारे में जमीन पर मैं बिछा दूंगा तेरे कदमों के तले।

मेरी पलकों में रहे कि जमाने की नजर तुझे न लग जाए।

हम हमेशा से तेरे वास्ते लिखते हैं सफेद झूठ गजल

जो दिल मेरा गधी से लगा फिर तो वो परी नजर आए।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy