STORYMIRROR

Ruchi Chhabra

Tragedy

4  

Ruchi Chhabra

Tragedy

2020 -21 संकट की घड़ी

2020 -21 संकट की घड़ी

1 min
311

ये संकट की घड़ी है

पूरे विश्व में सामने एक विशाल विपदा खड़ी है

पर चलिए संज्ञान तो लें कि कौनसी समस्या बड़ी है

एक ओर भूख से बिलखते बच्चो को सहेलाता मां का स्पर्श

ओर दो वक्त की रोटी जुटाने को पिता का संघर्ष

वहीं दूसरी ओर अन्नदाता को आंदोलन की जिद चड़ी है

अब बताइए कौन सी समस्या बड़ी है


अस्पताल के बाहर लंबी कतार है

ऑक्सीजन के लिए चारों ओर हाहाकार है

पर जमाखोरों को तो मुनाफे की पड़ी है

अब आप ही बताइए कौन सी समस्या बड़ी है


यहां श्मशान और कब्रिस्तान में भूमि की कमी है

अन्तिम क्रिया ना कर पाने से हज़ारों आंखों में नमी है

और वहां मोक्ष प्राप्ति के लिए हज और कुंभ स्नान करने

लाखों की भीड़ उमड़ी है

अब आप ही बताइए कौन सी समस्या बड़ी है


भीड़ में मत जाओ, मास्क पहने और दूरी बनाओ

घर में ही रहो कहीं बाहर मत जाओ

कहते डॉक्टर बार बार

पर नेताओं का क्या उन्हे तो बस चुनाव की पड़ी है

अब आप बताइए कौन सी समस्या बड़ी है


महामारी आज बढ़ गई है तो कल ढल जाएगी

मिल कर लड़ेंगे तो मुश्किलें टल जाएंगी

पर इंसान के सिर पर तो स्वार्थ की खुमारी चढ़ी है

जी हां इसीलिए ये समस्या बहुत बड़ी है

निश्चित ही ये संकट की घड़ी है

निश्चित ही ये संकट की घड़ी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy