STORYMIRROR

Ruchi Chhabra

Others

4  

Ruchi Chhabra

Others

विदाई...

विदाई...

1 min
1.2K

आपके साथ बिताए सब लम्हे बेहद खास हैं

आप नजरों से दूर हो भले पर मेरे दिल के पास हैं


कई मंजिलें हासिल की हमने मिलकर साथ में

कितनी मुश्किलें पार की हाथों को डाले हाथ में


आपके परिश्रम ने दिया स्वप्न को आकार है

आपके सहयोग का मेरा दिल से आभार है


आपकी याद को दिल में संजोकर रखेंगे हम

याद जब भी आएगी तो आँखें हो जाएँगी नम।

आपकी विदाई में अब यही है शुभकामना

आपके जीवन में हो बस खुशियों से ही सामना


कोई भी गम कभी आपको छूने ना पाए

ज़िन्दगी आपकी फूलों की तरह महकती चली जाए।


Rate this content
Log in