100% साक्षर होने का दावा
100% साक्षर होने का दावा
एक जीव को जीवन ना देकर
जो मौत के मुंह में धकेल देता है
100% साक्षर होने का दावा
वह केरल कैसे कर पाता है??
अनानास में पटाखा देकर
खाने ऐरावत को दे देता है
बिल्ली के गले रस्सी डाल कर
किसी खम्भे से लटका देता है
मानवता शर्मसार कर
जीवन जन्तु जो मार देता है
वह केरल कैसे
100% शिक्षित बताता है??
धर्म पर दिन रात
भाषण देते रहता है
भारत में प्रथम स्थान पर
शिक्षा व्यवस्था को बताता है
उसका हाथ क्यों नहीं
पशु पक्षी की हत्या पर थर्राता है
ऐसे तुच्छ कर्म करके भी
वह जिंदा रह जाता है
वह केरल कैसे
100% शिक्षित बताता है??
