प्यार का बंधन
प्यार का बंधन
प्यार करने के लिए ना उम्र की सीमा है सच्चे प्यार करने के लिए केवल देखे सच्चा मन। तेरे प्यार की आरजू मेरी फितरत बन गई। नजरे इनायत कर गई। तेरी मोहब्बत जनून बन गई। नजरे उतारू तेरी नजरों से दीदार कर जाऊं तेरे इश्क़ पे मैं फना हो जाऊं।
प्यार का बंधन न हो कोई बस तेरे पास कही रुक जाऊं तेरे नाम अपनी जिंदगी लिख जाऊं। हर रोज देखूं वो हसीन ख्वाब है तू प्यार का दामन थामे वो अनमोल प्यार है तू। कभी न छोड़ सकूँ वो मेरे दिल का सुकून है तू। तेरे अलावा ना किसी को चाहा है इतना की मेरा प्यार इबादत बन गया है। हंसकर बोल दे तेरे पे जान कुर्बान कर लूं ।तेरे लिए हर जन्म तेरे नाम कर दूं।
तुझे पाने का जुनून नहीं है तेरे चेहरे पे जो मुस्कान है उसको बरक़रार रख पाऊं बस उतनी कोशिश है मेरी जहां तू खुश रहे वो जहां सजा दूं। प्यार का बंधन से मुक्त कर तुझे आसमान में बुलंद कर दूं। थक जाओ कभी तो लौट आना हाथ थाम लेना मेरा तेरे साथ हरदम मुझ को खड़ा पाओगी।
ज़िंदगी सताने लगी है तू ख्वाबों बुनने लगी है। ख्वाबों के आसमान में उड़ने लगी हूं तेरे लिए मैं जीने लगा हूं।
हर गम हंसकर टाल देता हूं। तुझे देख किस्मत से शिकायत कर लेता हूं। तू ना हो नसीब में मेरे कोई बात नहीं तेरे नाम अपनी मुस्कान लिख लेता हूं। जहां तू खुश रहे बस यही अरदास करता हूं उस रब से उसके सामने सर झुका लेता हूं। मेरा प्यार इबादत बन गया तेरे लिए मेरी जान कुर्बान है। तू हो या ना हो मेरे पास मेरा प्यार सिर्फ तेरा ही रहेगा उम्रभर ये वादा खुद से कर लिया है।
जब भी खुद को तन्हा पाओगी तब नजर घुमा लेना इधर उधर पास तुम्हारे मुझको हरदम पाओगी। कोई न हो तेरे साथ पर एक शख्स तेरे हरदम पास रहेगा। प्यार करने के लिए उम्र नहीं देखी जाती उसके लिए सच्चा मन ही काफ़ी है। मैं अगर बूढ़ा भी हो जाऊं तभी तुझ से बेशुमार मोहब्बत करता रहूंगा। तेरे लिए तेरी पसंद की चॉकलेट और आइसक्रीम लाऊंगा तेरी हर पसंद नापसंद का ख्याल सदैव रखूंगा। तुझ पे अपना प्यार बिना हक के लुटाऊंगा।

