इश्क़ का जुनून
इश्क़ का जुनून
तेरे इश्क़ का जुनून खुद में छाया है
तेरे इश्क़ में मशहूर होने को दिल चाहता है।
तेरे मुस्कान पे फ़िदा हो चुके हैं
तेरे हर अंदाज से मरीज़ हो गए हैं।
हाल ए दिल बेहाल कर चुके हैं
तेरी आंखों की काजिर में खुद को डुबाए बैठे हैं।
तेरे बाँहों में उम्रभर कैद होना चाहते हैं
बस हम तुम्हारे होना चाहते हैं।

