दोस्ती
दोस्ती
समस्याओं की किताब है दोस्ती,
बहता हिसाब है दोस्ती,
मुश्किलों को पार लगा जाये,
एक इम्तिहान है दोस्ती!
शब्दों के बाण है दोस्ती,
महकती शराब है दोस्ती,
हमसफर बन जीवन का,
एक फलसफ़ा है दोस्ती!
दर्द की बयां है दोस्ती,
सवालों का जवाब है दोस्ती,
पागल मन को जो समझाये,
एक मदद की फ़ुहार है दोस्ती!
सपनों की रंगत है दोस्ती,
खिलता हुआ शबाब है दोस्ती,
आसमान को जो रंग जाये,
एक हंसी बहार है दोस्ती!
