STORYMIRROR

Dr.Narendra kumar verma

Fantasy

4  

Dr.Narendra kumar verma

Fantasy

दोस्ती

दोस्ती

1 min
429

समस्याओं की किताब है दोस्ती, 

बहता हिसाब है दोस्ती,

मुश्किलों को पार लगा जाये,

एक इम्तिहान है दोस्ती!

शब्दों के बाण है दोस्ती,

महकती शराब है दोस्ती,

हमसफर बन जीवन का,

एक फलसफ़ा है दोस्ती!

दर्द की बयां है दोस्ती,

सवालों का जवाब है दोस्ती,

पागल मन को जो समझाये, 

एक मदद की फ़ुहार है दोस्ती!

सपनों की रंगत है दोस्ती,

खिलता हुआ शबाब है दोस्ती,

आसमान को जो रंग जाये,

एक हंसी बहार है दोस्ती!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy