ये क्या था
ये क्या था


मैं परेशान सी बैठी थी किसी ने आकर कहा "क्या हुआ " मैंने यूँ ही कह दिया तुमसे मतलब
"अरे आप परेशान क्यों हो रही हैं ,मैंने तो यूँ ही दोस्त होने के नाते पूछ लिया!"
"दोस्त? हम तो पहली बार मिल रहे हैं "
"जी दोस्ती एक पल में ही होती है"
"नहीं ऐसा नहीं होता है"
"प्यार पहली नजर में होता है जो जीवन के अंतिम क्षण तक हमारे साथ रहता है!चाहे वह हमें मिले या न मिले।
फिर वो ये क्या था हम खुद सोचते रहे।