एक उम्मीद की किरण
एक उम्मीद की किरण


आज सुबह जब सोकर उठी तो देखा कि माँ उठ ही नहीं रही थी मैं घबरा कर उन्हें हॉस्पिटल ले गई।
तो पता चला उन्हें हार्ट अटैक आया है डॉ ने कहा बाई पास सर्जरी करनी होगी आप फीस जमा करवा दीजिये मैं ऑपरेशन की तैयारी करवाता हूँ। मैं जी कहकर रिसेप्शन पे चली गई, पूछा कितना खर्च है 3 लाख रुपये। सुनकर तो मेरे होश उड़ गये ...
अब क्या करूँ......
फिर मेरी नजर न्यूज पेपर पे पड़ी जिस पर एक डांस शो के बारे में लिखा था और 10 लाख इनाम था ।मुझे डांस तो बहुत अच्छा आता था पर पार्टनर कहाँ से लाऊँ। कुछ समझ नहीं आ रहा था। फिर आगे बढ़ी तो देखा एक लड़का भी रो रहा है।
मैंने पूछा क्या हुआ। उसने कहा मेरी बहन बीमार है उसके इलाज का खर्च 4 लाख है तो मैंने उसे वो एड दिखाया कि इस डांस शो में हम दोनों हिस्सा लेंगे जीतेंगे भी। मेरे पास एंट्री फीस है तो बस तुम मेरा साथ दो। पर मुझसे डांस नहीं आता वो तुम मुझ पर छोड़ दो। बस तुम मेरा साथ देना.....
ओके रुही...
ठीक है तो चलो रोहन डॉक्टर से बात करके आते है डॉ साहब आप हमारी माँ और रोहन की बहन है ऑपरेशन कर दीजिये हम आपको पैसे 8 दिन के बाद देंगे ।
हमारे पास पैसे नहीं है और आठ दिन रुक भी नहीं सकते है दोनों की हालत खराब है पर आठ दिन बाद हमारे पास पैसे होंगे इस डांस शो की जीत की रकम से हम आपकी फी
स भर देंगे। प्लीज् डॉ साहब हमारी मदद इंसानियत की खातिर कीजिये।
आप यकीन कीजिये हमारा हम जीतेंगे भी और फीस भी भरेंगे।
डॉ भी मान जाता है फिर रुही और रोहन डांस शो में एंट्री फीस भरकर हिस्सा लेते है, दिन रात मेहनत करते है और डांस शो की एक रात पहले। रोहन का पैर फिसल जाता है उसे काफी चोट लगती है एक पैर से वो खड़ा भी नहीं हो पाता है फिर भी उसके हौसले आसमान पर होते हैं वो डांस करता है एक पैर से और किसी को पता भी नहीं चलता डांस पूरा हो जाता है दोनों ने बेहतरीन डांस किया। हर ओर वन्स मोर का शोर होता है फिर रिजल्ट आता है रुही रोहन के पास जीत की ट्राफी 10 लाख रुपये। और एक कार होती है दोनों इतने खुश होते है कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता दोनों एक दूसरे को कस के गले लगा लेते है
और थैंक्यू की जगह आई लव यू उन दोनों के मुंह से निकल जाता है उन दोनों को पता नहीं चलता कि कपल्स होने का नाटक करते करते दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे है, फिर हॉस्पिटल जाकर फीस भरते है।
और दोनों नर्स को एस्ट्रा पैसे भी देते है रुही की माँ और रोहन की बहन का ख्याल रखने के लिये। डॉक्टर भी बहुत खुश होते है कि मुझे तुम दोनों की आंखों में वो जीत का जुनून दिखा मैंने उसी वक्त फैसला किया कि मैं आपकी मदद जरूर करूँगा।
दोनों हमेशा खुश रहिए ऑल दा बेस्ट कहकर डॉ आगे बढ़ जाते है रुही अपनी माँ को गले लगती है और रोहन अपनी बहन को....