लॉक डॉउन भाग 2
लॉक डॉउन भाग 2


चलो उठो गुड़िया रानी उठ जाओ जी, माँ कितना टाईम हुआ है? 11 बज गये, बाप रे मैं जल्दी से नहा कर पाठ करती हूँ, आप चाय बना दीजिए। अरे गुड़िया आराम से, जाना कहाँ है घर पर ही तो रहना है आराम से हो जायेगा बेटा जी माँ जी, बन गई चाय आ जा जी चल बता आज क्या खाएगी आज तो... गुरवार है ... अरे तो फलाहार। अच्छा तो आज तो आलूू की खीर बनाते है और आलू की इडली खुश जी बहुत, और फलाहार करके सो जायेंगे उठ कर सफाई करेंगे... अच्छा और शाम को छोले की सब्जी और पालक की पूड़ी बनाना माँँ, अच्छा बेटा।
आजा अब सो जा आराम कर मुश्किल से ये वक्त आया है... शाम हो गई हैं चल सफाई कर ले न जाने कब से सफाई नहीं हुई है। जी.. अब अच्छा लग रहा है बहुत भूख लग गई है जल्दी खाना बनाओ। चल 15 मिनिट में बन जायेगा। कैसे ? मैंने पहले से तैयारी करके रखी है, अच्छा आपको पता था बन गया चल दोनों खाते है। मजा आ गया कितने दिनों बाद आराम से खाये है चल अब सोते है। नहीं अभी हम कुछ खेलेंगे क्या लूडो नहीं कल खेलना आज सो जाते है बहुत थकान हो गई है सफाई की थी ना बेटा जी। माँ गुड नाईट, माँ गुड नाईट बेटा।
क्रमशः