Garima Kanskar

Others

3.5  

Garima Kanskar

Others

मायका

मायका

1 min
348


बहुत सालों के बाद दोनों भाई बहन किसी शादी में मिले, दोनों बहुत खुश थे। अपने पुराने दिनों में खोये हुये थे। इतने में उनका भांजा आता है

और कहता है मामाजी नमस्ते कैसे है आप? मम्मी जी मुझे एक गिलास पानी चाहिए..अभी लाई बेटा कहकर माँ चली जाती है

भांजे ने मामा से कहा मामा जी आप इस गर्मियों में हमे लेने आइयेगा जब से नानी की मृत्यु हुई है उसके बाद हम लोग नहीं आये है। सब लोग मम्मी को ताने मारते है। मम्मी रोती रहती है। किसी से कुछ कहती नहीं। मैंने सोचा आप से कह दूँ। आप भाई हैं। अपनी बहन के आँसू नहीं देख पायेंगे। उनका ख़्याल रखेंगे। आप मम्मी जी से कुछ न कहियेगा। आप समझ रहे है ना..हाँ हाँ बेटा मैं सब समझ रहा हूं

सुनो मेरी प्यारी बहन-जी भैया कहिये

जब माँ बाप खत्म होते ही बेटियों का मायका भी खत्म हो जाता है ये क्या कह रहे है भैया आप, बहन रोती रह जाती है



Rate this content
Log in