इंतजार

इंतजार

2 mins
303


संदली सोचने लगती है कि कॉलेज के पहले दिन से पढ़ाई के अलावा कभी कुछ सोचा ही नहीं ।हमेशा से अपने सपनो के बारे ही सोचा।ऐसे में एक दिन वरूण उसके सामने आकर उससे कहता है कि वो उससे बहुत प्यार करता है वो सुनकर बहुत हैरानी से उसे देखती है और दौड़कर वहाँ से चली 

जाती है। उसके मन मे बहुत कुछ चलने लगता है कि कभी उसने वरुण की तरफ देखा भी नहींं और वो बहनजी टाइप रहती है उससे तो कोई बात भी नहींं करना चाहता प्यार तो माशा अल्लाह उसे लग रहा था ये कोई मजाक ही है। फिर उस दिन से वरुण उसे समझाता है कि तुम अपना वक्क्त लो यदि तुम प्यार नहीं कर सकती तो दोस्त बनकर तो रह सकती हो।

धीरे धीरे तुम्हें अच्छा लगे तो हम आगे के बारे में सोचेंगे वो कुछ कहती नहींं, बस सोचती रहती है, उसे कुछ समझ आता ही नहींं है

फिर भी वरुण कोशिश करता रहता है

इसी बीच संदली के भैया संदली के लिये अपने बॉस का रिश्ता लेकर आते है

संदली कहती है भैया अभी मैं शादी नहीं करना चाहती हूँ।मुझे पढ़ाई पूरी करनी है करियर भी बनाना है।

भैया कहते है वो तो शादी के बाद भी हो सकता है

वो शाम को बॉस मिलने आने वाले हैं

एक बार मिल लो

संदली बहुत मना करती हैं भैया मानते ही नहीं संदली बेमन से तैयार हो जाती है शाम को बॉस आते है संदली से मिलकर बहुत खुश होते है।

और जल्द ही शादी करना चाहते है संदली के भैया बॉस से कहते है जैसे ही पापा गाँव से आ जाए हम बात करके आपको बताते है बॉस चले जाते हैसंदली की भाभी बहुत खुश होती है और संदली के भैया से कहती है। आज मैं बहुत खुश हूँ

जैसे ही संदली की शादी आदित्य (संदली के भैया का बॉस) से होगी  तुम्हारा प्रोमोशन पक्का फिर हमारे सारे सपने 

पूरे

संदली अपनी भाभी की बात सुन लेती है

और सोचने लगती है भाभी का तो समझ आता है वो पराई 

है पर भैया भी

वो बहुत घबरा जाती है

फिर वरुण को याद को करने लगती है

और सोचने लगती है कि वो वरुण तो उसका कोई नहीं लगता पर उसकी कितनी परवाह करता है। उसकी छोटी छोटी बातों का ख्याल रखता है और मेरे भैया तो अपने होकर

अपने बारे में सोच रहे है

कुछ समझ नहीं आ रहा है। मैं करूँ तो क्या करूँ ये सोच कर रोने लगती है फिर सोचती है रोने से क्या होगा हिम्मत करके पापाजी से बात करेगी क्योकि अभी बात नहीं की तो जिंदगी भर रोना पड़ेगाअपने लिये अपने सपनों के लिये उसे खुद खड़े होना पड़ेगा अब तो संदली को उसके पापा का इंतजार था


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama