Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Kunda Shamkuwar

Abstract Others Tragedy

4.8  

Kunda Shamkuwar

Abstract Others Tragedy

त्रिकोण का चौथा कोण

त्रिकोण का चौथा कोण

1 min
360


आज घर से फ़ोन आया था और बहन बता रही थी कि पड़ोस वाले प्रतीक की शादी तय हो गयी।प्रतीक हमारे पड़ोसी अंकल का बेटा था।

अंकल के जाने के बाद उनके ऑफिस में ही आँटी को जॉब लग गयी।अंकल के होते हुए जो आँटी कभी घर के बाहर नही गयी थी अब वह ऑफिस जाने लगी।अंकल के होते हुए आँटी को सब देवर बहुत रेस्पेक्ट करते थे। लेकिन अंकल के जाने के बाद चीजें बहुत बदल सी गयी थी।जो देवर आँटी को बड़ी माँ जैसी पूजते थे अब वही उनकी एक एक हरकत पर निगाह रखने लगे थे।

सबसे छोटे देवर ने एक दिन आँटी को किसी से हँसते हुए बात करते देख लिया।

बस! शाम क्या हुई आँटी के यहाँ कोहराम मच गया।छोटे देवर ने सबके सामने जैसे आँटी को तार तार कर रख दिया।और आँटी की इमेज हम सब बच्चों के मन मे बदल गयीं।


आज इतने सालों के बाद वे सारी बाते याद आ गयी।मुझे लगा कि हमारा समाज औरत को देवी बनाकर शायद उससे इन्साफ नही करता है।औरत भी तो हाड़मांस से बनी होती है जिसकी अपनी भी कुछ जरूरतें हो सकती है।


आज पता नही क्यों मुझे बारबार लग रहा है कि औरत के साथ हमारा समाज त्रिकोण का चौथा कोण ढूँढने की गैर जरूरी और नाकाम कोशिश करता रहता है.......


Rate this content
Log in

More hindi story from Kunda Shamkuwar

Similar hindi story from Abstract