तलाकशुदा

तलाकशुदा

1 min
654


तलाकशुदा होना आज के समाज में भी एक बुरा टैग है आप को जानकार हैरानी होगी कि हम से समाज में पूछा जाता है कि आप कचहरी तक काहे पहुँच गयी काहे नहीं समझौता करती है अरे जो भी हो आपका पति है,हम हैरानी से लोगो को मुँह देखते है और मन ही मन सोचते है कि हमने इतना बडा फैसला लिया होगा तो किन हालातो में यह हमारा जीवन है हम जैसे चाहे जिये,पर सबका जबाब तो दिया नही जा सकता है बस खामोश रहती हूँ और हैरानी तो तब और बड जाती है ,जब युवा लोग इस तरह की बातें करते है कि तलाक तो फैशन हो गया है तब लगता है कि हम किस आदिम युग में जी रहे है कि औरत की आजादी हजम नही हो रही है .यह तो सही बात है कि तलाक जब होता तो दोनों को ही कहीं ना कही तकलीफ होती पर सीधी सी बात है कि कोई चीज तनाव या घुटन महसूस कराने लगे तो अलग होना जाना ही बेहतर राह है यह हमारी सोच है यह भी हमारे जीवन की बहुत ही खास घटना है चलिये बस यहीं तक कल किसी और किरदार पर बात होगी.


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy