श्रुति का निर्णय
श्रुति का निर्णय
हर बार की तरह श्रुति आज भी तैयार हुई थी पर मन में एक डर था कि कहीं ये लड़का भी उसे काले रंग की वजह reject ना कर दे। बस उसने मन में एक बात ठान रखी थी कि अगर आज उसकी शादी पक्की नहीँ हुई तो आज के बाद वह और अपनी बेइज़्ज़ती नहीँ करवाएगी।
मुझे श्रुति बहुत पसंद है, सुरेश ने ज़ब कहा तबसे श्रुति ने खुद को कभी कम नहीँ समझा।
