STORYMIRROR

Pawanesh Thakurathi

Abstract

2  

Pawanesh Thakurathi

Abstract

शिवाजी महाराज का प्रश्न

शिवाजी महाराज का प्रश्न

1 min
526

एक बार छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने सबसे लोकप्रिय दरबारी कवि भूषण से पूछा- "हे कवि श्रेष्ठ ! मेरे दरबार में तो और भी कवि हैं, लेकिन आपकी ही कविताएँ इतनी अधिक लोकप्रिय क्यों होती हैं ?"

महाकवि भूषण ने जवाब दिया- "महाराज, इसका एक ही कारण है और वह यह है कि मैं आत्मा से निकले शब्दों को कलम की स्याही के माध्यम से कला का रूप देकर कागज पर उकेर देता हूँ। मैं जो भी आपके प्रति लिखता हूँ वो मेरे हृदय के सच्चे भाव होते हैं। चाटुकारिता और बनावटीपन उनमें बिल्कुल भी नहीं होता।"

शिवाजी, भूषण के जवाब से संतुष्ट थे। 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract