STORYMIRROR

Vimla Jain

Romance Tragedy Action

4  

Vimla Jain

Romance Tragedy Action

सबक जिंदगी का

सबक जिंदगी का

6 mins
394

प्रिया और रोहित दोनों की शादी हुए 10 महीने हो गए थे।

 10 महीने में जिस कारण से रोहित ने प्रिया से शादी करी थी वह तो एकदम खत्म ही हो गया था।

 ऐसा लग रहा था क्योंकि प्रिया एकदम बेपरवाह हो गई थी।

 पूरे दिन एकदम अपना तो ध्यान ही नहीं रखती थी ।

काम काम गंदे कपड़े बिल्कुल बालों का जुड़ा बांधकर रहना और रोहित भी घर में हो तब भी और बाहर से आए तो भी उसको बिल्कुल बेपरवाही से नजरअंदाज कर देना।

 बस चाय खाना देकर अपने काम की समाप्ति समझ लेना।

रोहित को बहुत झुंझलाहट होती थी, और बहुत बुरा लगता था।

 वह उसको बोलता थोड़ी देर मेरे पास आकर बैठो चलो थोड़ी देर घूमने चलते हैं। 

मगर प्रिया को तो किसी काम में मन ही नहीं बस यही मेरा यह काम पड़ा है वह काम पड़ा है और 1 मिनट उसके पास बैठती और वापस रवाना हो जाती और वह झुंझला कर रह जाता। धीरे-धीरे उसने ऑफिस से देर से आना चालू कर दिया कि घर जाकर के भी ऐसा ही होगा और मुझे फिर बुरा लगेगा।

 मगर इस पर भी प्रिया ने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया।

वह सोचता सब घर वालों ने बोला था कि तू सुंदरता देख कर के खाली शादी के लिए जिद कर रहा है। रोहित बहुत अच्छी पोस्ट पर था और उसको पार्टियां वगैरा और बाहर लोगों से मिलने भी जाना पड़ता था ।

इसीलिए घरवालों ने कहा कि तू खाली सुंदरता देखकर शादी के लिए पीछे मत पड़ क्योंकि वह

 वह पढ़ाई लिखाई में भी तेरे बराबर नहीं है। सोच में भी तेरे से कमजोर है और तेरे को और अच्छी लड़की मिल जाएगी। विचारों में साम्यता होनी चाहिए।

 मगर मैं अपनी जिद पर अड़ा रहा कि मैं शादी करूंगा तो इसी से करूंगा।

 उसको अपने दोस्त के घर पर देखा था तो उसे बहुत अच्छी लगी थी।

 घरवालों ने और कुछ ना जोर चलने पर उसको शादी के लिए हां कर दिया ।

और दोनों की शादी हो गई थी और शादी के 10 दिन के बादसे ही तो ऐसे ही रहने लगी है इसको मेरे सेंटीमेंटल से मेरे प्यार से कोई मतलब ही नहीं है।

 करूं तो क्या करूं समझाऊं तो कैसे समझाऊं ।

तभी उसे अपनी दोस्त का ध्यान आता है उसकी एक दोस्त थी उसको एक तरफा प्यार करती थी।

 मगर उसके प्यार को अनदेखा करके उसने प्रिया से शादी करी थी।

 मगर फिर भी वह उसकी अच्छी दोस्त थी उसने बोला चलो आज उससे बात करता हूं कुछ हल निकले तो।

 उसने अपनी दोस्त को बोला और अपनी बात समझाई तो उसने कहा तो चिंता मत कर मैं घर आती हूं ।

कहूं जैसा थोड़ा सा नाटक करना रोहित ने हां करा ।

 संडे के दिन सुबह रोहित ने प्रिया को बोला मेरी एक दोस्त आने वाली है।

 आज यही रहेगी और खाना अपने साथ ही खाएगी।

प्रिया ने तो मशीन के जैसे हां ठीक है जो कहो वह बना दूंगी और वह संडे के दिन सुबह वह सब खाना वाना बना कर रख देती है।

 तभी उसकी दोस्त आती है एकदम बनी संवरी स्मार्ट आकर के हाय हेलो एकदम आधुनिकता से उसके गले लगती है।

 रोहित को बोलती है अरे तुमने इससे शादी करी है और तुमने मुझको छोड़ दिया यह तो कैसी है दिखने में तो अच्छी है मगर कैसे रहती है।

 तो रोहित नीचे देख जाता है तभी प्रिया उसकी बात सुन लेती है। वह बोलती है यह आप क्या कह रही हैं यह तो मेरे से ही शादी करने वाले थे।

 जैसे तैसे करके पूरा दिन निकलता है।

वह थोड़ा बहुत प्रिया को समझाती है। अपने पति का ध्यान रखो नहीं तो कोई और ले उड़ेगा।

एकदम से प्रिया के मन में थोड़ी जलन आती है।

 वह बोलती है तुम ऐसे कैसे कह रही हो।

 मैं तो इनका इतना ध्यान रखती हूं तभी उसकी दोस्त बोलती है इसका तुम खुद विश्लेषण करो कि तुम क्या कर रही हो।

 और वह अपना पर्स उठाकर ठकठक करती हुई ईठलाती हुई चली जाती है।

 और उसको विचारों के समंदर में गोते खाने को छोड़ जाती है।

आज पहली बार उसको अपने ऊपर गुस्सा आता है इनकी दोस्त ऐसा कैसे कह कर चली गई क्या इसीलिए लेट आते हैं ।

 कांच के सामने जाकर खड़ी हो जाती है।

अपने आप को देखती है तभी उसका पति रोहित पीछे से आकर बोलता है आहा आज तो कितना अच्छा लगा रमा आई पूरा दिन कितना अच्छी तरह से निकला कितनी सुंदर लग रही थी कितनी बनी स़ंवरी तैयार थी। एकदम स्मार्ट हर क्षेत्र में माहिर सच मजा आ गया अगर ऐसा ही जीवन साथी जिंदगी में हो तो जिंदगी ही सुधर जाए।

वह कनखियों से देख रहा है की प्रिया पर इसकी बातों का क्या असर हो रहा है

 प्रिया को इतनी जलन हो रही थी।वह किसने कह दिया है इतनी सुंदर है उससे तो मैं सुंदर हूं मैं भी थोड़ी बन सवंर कर रहा हूं तो उससे ज्यादा अच्छी लग सकती हूं ।

और उसने कमर कस ली कि अपने आपको मैं अच्छी तरह से मेंटेन करती हूं ।

उसने देखा कि उसका शरीर तो थुल थुल बन गया है।

 मोटी हो गई है एकदम अपनी तरफ से बेपरवाह हो गई है। अब उसको अपने आप को सुधारने का मन हुआ। 

उसने रोहित को बिना बताए जिम जॉइन कर लिया ब्यूटी पार्लर जाकर अपने बाल कटवा लिए सेट करवा लिए और भी अपना काम करवा लिया।

 अपने काम के लिए मददगार रख ली और अपने रहन-सहन पर ध्यान देने लगी।

 ऑनलाइन कुछ-कुछ कोर्स भी करने लगी।

 मगर यह सब उसने रोहित को नहीं बताया।

 रोहित को पता सब लग रहा था पर उसको जता नहीं रहा था। दो- महीने और ऐसे ही निकले और उसका वजन कम हुआऔर वह अपने आप को संभाल कर रखने लगी बहुत अच्छे से रहने लगी।

उस दिन उसकी शादी की सालगिरह थी।

 उसने रोहित को बोला आज समय से आ जाना आज का दिन तो तुमको याद है। 

रोहित ने कुछ नहीं बोला और चुपचाप निकल कर चला गया मंद मंद मुस्कुराता हुआ।

 शाम को उसने रोहित को सरप्राइज देने के लिए शादी वाली साड़ी पहनी सब घर को बहुत अच्छे से सजा कर रखा था ,

और खुद भी काफी अच्छी सजी संवरी रोहित भी समय से आया उसने एकदम उसको देख कर खुश हुआ उसको गले से लगा लिया। 

वह बोलती है यह मेरी शादी की सालगिरह का सरप्राइस गिफ्ट है।

 मैं पुरानी प्रिया तुम को गिफ्ट कर रही हूं।

 रोहित बहुत खुश हो जाता है बोलता है मैं यही तो चाहता था।

 मैं तो तुमको शुरू से ही बहुत प्यार करता हूं पर तुम्हारी अपने प्रति लापरवाही और नजरअंदाज करना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया।

 फिर बोलती है तुम अपने दोस्त के पास तो नहीं जाओगे रोहित बोलता है मैं तो शुरु से तुमको ही प्यार करता था, और करता रहूंगा। 

मगर तुमको भी ध्यान रखना पड़ेगा तुमको भी अपना खुद का ध्यान रखना पड़ेगा मुझे तो ऐसी ही प्रिया पसंद है।

 वह गाउन पहने पूरे दिन घर में इधर-उधर घूमती खाली काम को महत्व देती प्रिया नहीं चाहिए। प्रिया भी हंसकर उसके गले लग जाती है बोलती है अब ऐसी गलती कभी नहीं होगी।

 इस तरह से उसको भी सबक मिल जाता है कि जिंदगी में अच्छी तरह रहने से ही आपस में पुराना प्यार भी बना रहता है। कभी-कभी कोई ऐसे ही नहीं समझे तो उसे छोटी-छोटी डोज भी देनी पड़ती है।

 जिस तरह से रोहित ने अपनी दोस्त को घर ला करके दी।

 वैसे यह हमेशा सही नहीं है। मगर कभी-कभी तो समझाना पड़ता है प्रिया को सबक मिला

और रोहित को प्यार पुरानी प्रिया वापस मिल गयी।

और दोनों ने खुशी-खुशी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट करा

रोहित उसके के लिए बहुत सुंदर

ड्रेस लेकर आया था‌।

 क्योंकि वह जान तो रहा था ना कि यह अपने आप को बदल रही है‌।

 बस बता नहीं रहा था। और इस तरह से खुशी खुशी दोनों को एक दूसरे का साथ और विश्वास वापस मिल गया 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance