प्यार के टर्म्स अँड कंडीशन
प्यार के टर्म्स अँड कंडीशन




लोग कहा करते थे की प्यार करने के एक लिए अदद दिल चाहिए बस.....गाड़ी,बंगला और पैसा नहीं....दिल के सामने इन चीजों की कोई अहमियत नहीं होती है। ये सारी चीजें तो मटेरियलिस्टिक होती है....
प्यार में पागल लोग क्या कभी मटेरियलिस्टिक हो सकते है?
वे बस प्यार में होते है....
प्यार में ही होते है.....
प्यार करनेवाले को ना इनकी ज़रूरत होती है और ना ही परवाह भी...
मैं भी प्यार करना चाहता हूँ क्योंकि मेरे पास एक दिल है....
मैं सम्बन्धों को निभाना जानता हूँ....
उन्हें मजबूती से निभाना चाहता हूँ!!
किसी ज़माने में होता होगा दिलवालों से प्यार....
लेकिन बिना पैसा,गाड़ी,बंगले से अब प्यार कहाँ?
हक़ीक़त में लड़कियों को अब प्यार के साथ पैसा, गाड़ी, बंगला भी चाहिए... अब ना इनके बीना प्यार होगा और ना ही परवाह भी.....
प्यार के लिए उनकी दरकार होने लगी है।जैसे यह सब प्यार के लिए ज़रूरी टर्म्स अँड कंडीशन्स हो।
इन टर्म्स अँड कंडीशन्स के पूरा न होने पर प्यार नही होगा। प्यार होगा तो ही संबंध होंगे.....
संबंध से ही तो केयर और कंसर्न डेवलप होते है और जिंदगी बनती है....
एक खूबसूरत जिंदगी.....
अहसास से भरपूर जिंदगी....
प्यार ना होनेपर क्या हम जिंदा लगेंगे?हम चलने फिरने और बोलने वाले पुतले ही लगेंगे....
हाँ ! पुतले !!
सौ बात की एक बात - मैं प्यार करना चाहता हूँ.....
क्योंकि मैं जिंदा रहना चाहता हूँ....