VEENU AHUJA

Romance

4.5  

VEENU AHUJA

Romance

प्यार का तराना

प्यार का तराना

2 mins
253


शादी से पहले की बात


वो सावन का ही महीना था , बाहर उमर - घुमड़ कर घटाएं एक दूसरे से गले मिल रही थी। 

पपीहे की पीहू - पीहू दिल में कसक जगा रही थी ।कुआरे मन की कोयल कू कू कू की टेक भी तो नहीं ले पा रही थी , विरह की पीड़ा का यह पहला - पहला नया अनुभव था ...


ओ मेरे दिल के चैन ,

चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिए ।


पर आग तो दोनों तरफ लगी थी , दो जिस्मों में दो जोड़ी आँखें रातभर सोई नहीं थी । दर्द से कराहता उसका मन भी गा उठा ..


मार गई मुझे ,

तेरी जुदाई ,

डस गई ये तन्हाई ,

तेरी याद जो आयी ,

आंखों में नींद न आयी ।


सुबह सुबह पार्वती व्रत वाले दिन ..

हरी चूड़ियो के साथ वह दरवाजे पर थे । मैं चौंक उठी ..


आप यहां आए किसलिए ?

आपने बुलाया इसलिए ।


पूरा दिन दिल ज़ोर ज़ोर से धड़क रहा था । मन तो उछल कर उनके पास जाने को बेकरार था किंतु लाज का पल्लू बार बार उड़कर मन की इच्छा को ढकने की कोशिश कर रहा था ।


ये शाम मस्तानी ,

मदहोश किए जाए ,

मुझे डोर कोई खींचें,

तेरी ओर लिए जाए ... I


दो जवान दिल बेकरार हो उठे थे , बीच के सारे पर्दे हटा देना चाहते थे । पर मर्यादा का पल्लू पकड़े , अलग अलग छोर को पकड़े प्रेम की पींगे बढ़ा रहे थे ..


रुप तेरा मस्ताना ,

प्यार मेरा दीवाना ,

भूल कहीं हमसे ,

न हो जाए .. I


और फिर आयी वो शादी की रात ..

ड्रीमगर्ल ...

किसी शायर की गज़ल ..

ड्रीम गर्ल ...


शादी के बाद ,


वही जो हमेशा होता है ..


मेरा जीवन

कोरा कागज ,

कोरा ही रह गया ।


पति जी ने प्यार से समझाया ..


खिलते हैं गुल यहाँ ..

खिल के बिछुड़ने को ..



आज वही सावन का महीना , वही करतल ध्वनि सी प्रकृति की तान ,

मन को आह्लादित कर देने वाला मौसम ..


पल पल दिल के पास ,

तुम रहते हो ..

जीवन मीठी प्यास ,

तुम कहते हो ।


पति ने साथ दिया ...


आसमां के नीचे ,

आज हम अपने पीछे ,

प्यार का जहां बसा के चले ,

कदम के निशां बना के चलें ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance