STORYMIRROR

VEENU AHUJA

Comedy Romance

2  

VEENU AHUJA

Comedy Romance

छोटी बात

छोटी बात

1 min
93

आपकी लंबी मुस्कराहट का राज

उनकी छोटी होती मुस्कराहट

हां ..

पतियों को ' कुछ ' पत्नियों से सीखना पड़े तो उनका अहं हुंकार मारने लगता है ..

बच्चे घर में थे नहीं ..आखिर मैसेज भेजने के लिए पत्नी को बुलाना पड़ा ..

बात छोटी थी ..

उनका दिल हुक हुक कर रहा था ..

मेरा बल्लियां उछल रहा था ..

दोनों एक क्षण खामोश रहे ..

अहं को सहलाना जरूरी था ..

मैं उनके पास .. और पास खिसक आयी ..

पता नहीं किसने पीछे गाना भी चला दिया ...

ये लो में हारी पिया ...


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy