लेटेस्ट फैशन
लेटेस्ट फैशन
एक थान का कपड़ा
हां, बचपन में बाऊ जी गांव के मेले से कपड़े का एक थान खरीद लाते थे ..होली पर उससे सारे घर के बच्चों के कपड़े बन जाते ..मेले में हमारे कुनबे का सदस्य दूर से ही पहचान लिया जाता .. I
फिर हम शहर आ गए, एक जैसे कपड़े हास्य का पर्याय होने लगे ..
हमारी भाभी, बेटे के जन्मदिन पर, मॉल से शर्ट लायी ..
स्कूल में तब तालियां डबल बजी जब दूसरा लड़का भी वैसी ही शर्ट पहन कर जन्मदिन मना रहा था, उस दिन के बाद मॉल से कपड़े नहीं आए ..
ब्रांडेड दुक
ान से लेटेस्ट फैशन के कपड़े आने लगे ..
कल, पोती श्रेया, माँ मृणालिनी के संग, एक ही रंग और डिजाईन का क्रॉप टॉप पहन, तैयार खड़ी थी,
मैं हँस दी ..
बहू बोली, क्या माँ .? आप कुछ नहीं जानती ..यह लेटेस्ट फैशन है ..पन्द्रह हजार का सेट है ..बेबी संग मॉम सेट ..
कल, बाईस हजार का सेट, श्रेया के पापा लाए हैं ..सन विद् फॉदर ...देखिएगा, शाम की पार्टी में हम अलग ही नजर आएंगे ..
श्रेया .. हां, दादी, आपको कुछ नहीं पता।