STORYMIRROR

VEENU AHUJA

Others

2  

VEENU AHUJA

Others

ये कहां आ गए हम !

ये कहां आ गए हम !

1 min
82

मुझे वो सब चाहिए जो आपने दीदी को उसकी शादी में दिया था ।

लव मैरिज है तो मुझे दहेज क्यों नहीं दोगी ? 'पैर पटकते हुए छोटी बेटी चली गयी थी ।

सब्जी वाले से प्यार किया था निशा जानती थी, उस घर की परिस्थिति में उसका जीना बहुत कठिन होगा।

कुछ तो वह अपनी कमाई से व्यवस्थित कर लेगी ..

मां - बाप .. लव मैरिज के नाम पर पल्ला नहीं झाड़ सकते ?

दीदी को दहेज दिया था न !

प्यार करना गलत नहीं तो वह अपने साथ अन्याय न होने देगी।

रोहणी, बेटी निशा की सोच पर हैरान थी, और बेबस थी ..उसने दहेज देकर बेटी निशा को अच्छे से विदा किया

व्यावहारिक बेटी निशा की मां के मन में कुछ चटक गया था '


Rate this content
Log in