STORYMIRROR

कलमकार सत्येन्द्र सिंह

Abstract Drama Tragedy

2  

कलमकार सत्येन्द्र सिंह

Abstract Drama Tragedy

पुण्य

पुण्य

1 min
247

“अच्छा सुन...पोछा लगा कर ज़रा सिर में चम्पी कर देना...बहुत दिन हो गए तेरे हाथ से मालिश कराए हुए...” – सुनीता ने महरी से कहा।

महरी को रात की बची सब्जी और रोटी देते हुए वह कह रही थी- “भूखों का पेट अगर भर सकें तो इससे बड़ा पुण्य का काम क्या हो सकता है...”

खैर, जिस प्रकार रोटी सब्जी देना सेवा शर्तों में शामिल न था ठीक वैसे ही चम्पी भी महरी के लिए तय किए काम की सूची से बाहर ही था।

सुनीता द्वारा अक्सर पुण्य की यह परिभाषा दी जाती थी। 

महरी को भी इस परिभाषा हेतु मूक असहमति देने की आदत पड़ गई थी।



రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

More hindi story from कलमकार सत्येन्द्र सिंह

Similar hindi story from Abstract