सीमांकन
सीमांकन

1 min

147
नई दुल्हन को रिवाज़ के हिसाब से अपने हाथ का छाप लगाना था।
वह घर के मुख्य द्वार पर छाप लगाने जा ही रही थी कि जेठानी प्यार से उसे घर के अंदर ले आई और देवर के कमरे के बाहर छाप लगवा दिया।
विभाजन का सीमांकन हो चुका था।