हनीमून
हनीमून


“तुम लोग हनीमून के लिए कहाँ गए...?” – उसके ज़हरीले सवाल ने नेहा को डसने की कोशिश की।
“भाई...अपने पास इतने पैसे फ़िज़ूल में तो हैं नहीं...बस माँ-बाउजी को कुछ दिन के लिए नीमसार भेज दिए...बस इसी घर में हनीमून मन गया...” – नेहा ने कहा।
नेहा के चेहरे पर ख़ुशी और ग़म के मिश्रित भाव थे।