STORYMIRROR

Shriram Sahoo

Tragedy

4.6  

Shriram Sahoo

Tragedy

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

1 min
804


आसमान में एक चिड़िया उड़ रही थी। पास ही एक बाज मंडरा रहा था। बाज झपट्टा मारकर अंधेरे में ही चिड़िया को निगलने में कामयाब हो गया।

जमीन पर से एक शिकारी घात लगाए यह सब देख रहा था। उसने निशाना साधा। निशाना अचूक था। बाज जमीन पर धड़ाम से आ गिरा। बाज की हत्या के जुर्म में शिकारी पकड़ लिया गया।

बाज का पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट में कहा गया- बाज की मृत्यु शिकारी के निशाने से नहीं, अपितु चिड़िया को जीवन्त निगलने के कारण हुई और शिकारी हत्या के जुर्म से बाइज्जत बरी कर दिया गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy