STORYMIRROR

Ekta Kochar relan

Abstract Inspirational Children

3  

Ekta Kochar relan

Abstract Inspirational Children

निशान पड़ गया तो'!!!!

निशान पड़ गया तो'!!!!

1 min
187

बिटिया-माँ मुझे पार्क जाना है माँ!

माँ-नहीं अभी नहीं जा सकती मेरी लाडो तुम । अगर ड्रेस पर निशान लग गया तो!!!!

बिटिया-माँ आकर बदल लूंगी कुछ ऐसा हुआ तो!!!!

माँ-नहीं मना किया ना!! अभी तो ठीक से तुम्हें लगाना तक नहीं आता!!!!

बिटिया-अच्छा माँ फिर मैं आज मासी घर जाऊं??

माँ-नहीं बेटा आज नहीं कुछ दिन के बाद!!

बिटिया-माँ अच्छा फिर मैं अपनी सहेली को घर बुला लूं सामने से??

माँ-नहीं बेटा अगर कपड़े खराब हो गये तो अभी आप बहुत छोटे हो सब क्या कहेंगे???

बिटिया-ऐसा क्या सिर्फ मेरे साथ ही हुआ माँ?? जो आपकी परी को घर में रहना होगा????

माँ मन में बुदबुदाते हुए--- पता नहीं आजकल कैसा समय आ गया है!!!! छोटे-छोटे बच्चों को भी इतनी जल्दी ये दिन आने लगे!! फिर तो आस -पास की सब बेटियों के नाम याद हो आये!!! 

जो नन्ही उम्र में ही बड़ी हो गई।...माँ की आँखें ममता से भीग गई।

माँ भरे गले से- जाओ बिटिया पर ध्यान रखना अपना और घबराना नहीं निशान लगने पर मैं हूँ ना!!!!!! बिंदास बनना है तुम्हें!!!!

 "नन्ही परी को अब पंख लग गये थे" !!!!



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi story from Abstract