मोहब्बत वाली कैंची
मोहब्बत वाली कैंची


मोहब्बत जब होती है
अक्सर दोस्ती टूट जाती है
दोस्ती की पक्की डोर पर
मोहब्बत की कैंची चल जाती है
कॉल करू या नहीं? चलो कर ही लेता हूं I
पर वो पूछेगी कॉल क्यों किया तो क्या कहूँगा?? रहने दे नहीं करता पर I काफ़ी वक़्त से आवाज़ नहीं सुनी, वो वक़्त था जब उसका कॉल मेरा अलार्म होता था उसकी आवाज़ मुझे उठाया करती थी,स्टेटस में उसकी मॉर्निंग सेल्फी से मेरी सुबह ख़ुशनुमा हो जाया करती थी Iअब तो बोरिंग रिंगटोन बजती है अलार्म में, अब तो जब आवाज़ सुनना होता है तो कॉल रेकॉर्डिंग सुन लेता हूँ, देखना होता है तो पुरानी तस्वीरें देखना पड़ता है एक गलती हो गई, ब्लॉक कर दिया उसने I
ये सोचते सोचते हिम्मत जुटा कर राहुल ने कॉल किया पर फ़िर काट दिया फिर किया पर फ़िर काट दिया 5 बार ऐसा हुआ फ़िर उसको किसी अनजान नंबर से कॉल आया उसने अटेंड किया सामने से कुछ आवाज़ नहीं आई 2 मिनिट तक सन्नाटा दोनों रोते हुए एक साथ बोले “कैसे हो”??
राहुल : “पहले तू बता” I
पूजा : “पहले तू I “
राहुल : “क्या बताऊँ? कुछ हो बताने को तब बताऊ, वो ज़ख़्म। अब भी भरे नहीं, ये ज़ख़्म। जो तू ने दिए I”
पूजा : “मुझ पर इल्ज़ाम लगा रहा है दरअसल वो ज़ख़्म। खुद तूने लिए है I”
राहुल : “क्या तुझे मेरी याद नहीं आती I”
पूजा : “क्या करूं याद करके, पुराने ज़ख़्म। कुरेद सकूँ मुझमें हिम्मत नहीं I “
राहुल :” कुछ ज़ख़्मों को भरना अपने हाथ में होता है I “
पूजा :” तू समझता क्यों नहीं,तू मेरा बेस्ट फ्रेंड था I शायद अब भी है लेकिन मैं इस रिश्ते को दूसरा टैग नहीं देना चाहती I”
राहुल : “क्या प्रॉब्लम है यार, यहां ऐ दिल है मुश्किल चल रहीं है I??”
पूजा :”ऐसा ही समझ, तू अयान और मैं अलीज़ी Iक्या ज़रूरत थी तुझे मुझसे प्यार करने की, ठीक है किया तो किया पर बताया क्यों I “
राहुल : “ यार मुझे हर वक़्त तू दिख रहीं थी, किसी दूसरी लड़की के बारे में सोचु तो ऐसा लग रहा था कि तुझे धोखा दे रहा I
“ और तू, सीधा मना कर देती ये बोलने की क्या ज़रूरत थी कि तेरी गर्लफ्रेंड बनने से अच्छा सिंगल मर जाऊँ”
पूजा :” यार बोल दिया मजाक में, इसका इतना क्यों लोड ले रहा है “ और तूने क्या बोला, कि मैं टाइमपास कर रहीं I”
राहुल :”बोल दिया गुस्से में Iचल जो हुआ उसको छोड़, अब भी बोल रहा हूं Iलव यू, बन जा मेरी गर्लफ्रेंड “
पूजा :” देख यार तू प्लीज़ पागलपन छोड़, मुझे नहीं रहना किसी के साथ रिलेशनशिप में Iदोस्त रहना हो तो बोल दे, पहले जैसे “
राहुल :” नहीं यार मुझसे नहीं होगा बाय I और हो सके तो प्लीज़ ब्लॉक मत करना, रोज़ तुझे देखा करूंगा I”
पूजा : “अच्छा ठीक है, और अगर तुझे ठीक लगे तो हमेशा की तरह फ्रेंडशिप रख सकते हैं” बाय”
और कॉल कट कर के दोनों एक दूसरे को याद कर रोने लगे I