ब्लॉक भाषण
ब्लॉक भाषण
1 min
45
नेताजी का भाषण चल रहा था। वो सभा में बोल रहे थे कि "हम कभी किसी को परेशान नहीं होने देंगे, स्वयं परेशान रह लेंगे लेकिन जनता को नहीं होने देंगे।" खूब तालियाँ बजी, नेताजी ज़िंदाबद के नारे लगने लगे।
थोड़ी देर बाद नेताजी के काफ़िले की तैयारी होने लगी और कुछ समय बाद एक ब्लॉक रास्ते से काफ़िला निकल गया। यह वही रास्ता था जिसके कारण लोगों को दूसरा रास्ता लेकर जाना पड़ रहा था जो पूरे 1 किलोमीटर लम्बा था।
