मैं नर्मदा
मैं नर्मदा
मैं नर्मदा मध्यप्रदेश के अमरकंटक से मेरा उद्गम हुआ है।
स्वच्छ निर्मल जल की धारा जब भेड़ा घाट से गिरती है तो इसके पास की रंग बिरंगी संगमरमर की चट्टानें चमक उठती हैं और बेहद मनोरम दृश्य दिखाई देता है । आगे जब जल की धारा बढ़ती है खेतों खलिहानों को सींचती हुई आगे बढ़ती जाती है गुजरात में पहुंचती हूं।
सरदार सरोवर बांध को लबालब भर देती हूँ इसी के एक किनारे एक सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा लगी है जिसकी ऊंचाई लगभग उसके आसपास अभयारण्य विकसित किया गया जो पर्यटकों को आकर्षित करता है । सरदार पटेल की प्रतिमा को देखकर मेरा हृदय गदगद हो जाता है। मेरे किनारे अब स्वच्छ है, जिसे देखकर मुझे खुशी होती है
