STORYMIRROR

Arvina Ghalot

Abstract

1  

Arvina Ghalot

Abstract

मैं नर्मदा

मैं नर्मदा

1 min
403

मैं नर्मदा मध्यप्रदेश के अमरकंटक से मेरा उद्गम हुआ है।

स्वच्छ निर्मल जल की धारा जब भेड़ा घाट से गिरती है तो इसके पास की रंग बिरंगी संगमरमर की चट्टानें चमक उठती हैं और बेहद मनोरम दृश्य दिखाई देता है । आगे जब जल की धारा बढ़ती है खेतों खलिहानों को सींचती हुई आगे बढ़ती जाती है गुजरात में पहुंचती हूं।

सरदार सरोवर बांध को लबालब भर देती हूँ इसी के एक किनारे एक सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा लगी है जिसकी ऊंचाई   लगभग उसके आसपास अभयारण्य विकसित किया गया जो पर्यटकों को आकर्षित करता है । सरदार पटेल की प्रतिमा को देखकर मेरा हृदय गदगद हो जाता है। मेरे किनारे अब स्वच्छ है, जिसे देखकर मुझे खुशी होती है


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract