होरी में
होरी में


होली के रंग में सराबोर होकर लोटे एक जूते ने आज दूसरे जूते से कहा "हम दिखने में एक जेसे हैं लेकिन एक की जगह दूसरा नहीं ले सकता हैं । हम उन रेल की पटरियों की तरह है जो समानांतर पर एक दूसरे से डिस्टेंस बना कर रहती है । एक के बिना दूसरे का अस्तित्व नहीं है। डिस्टेंस से टकराहट का खतरा टल जाता है ।"
"एक दम ठीक बात बोले हो भाई ।दोस्ती बनी रहती है वो भी पक्की वाली का समझे ।"झूमते हुए पैरों से उतरकर गाना गाने लगे
एक दूसरे से ......करते हैं प्यार हम....... एक दूसरे के लिए बेकरार हम ..........हंसते हुए दोनों जूते शू रेक पर बैठ कर मुस्कुरा दिये .