STORYMIRROR

Arvina Ghalot

Comedy

3  

Arvina Ghalot

Comedy

होरी में

होरी में

1 min
301

होली के रंग में सराबोर होकर लोटे एक जूते ने आज दूसरे जूते से कहा "हम दिखने में एक जेसे हैं लेकिन एक की जगह‌ दूसरा नहीं ले सकता हैं ‌। हम उन रेल की पटरियों की तरह है जो समानांतर पर एक दूसरे से डिस्टेंस बना कर रहती है । एक के बिना दूसरे का अस्तित्व नहीं है। डिस्टेंस ‌से टकराहट का खतरा टल जाता है ।" 

"एक दम ठीक बात बोले हो भाई ।दोस्ती बनी रहती है वो भी पक्की वाली का समझे ।"झूमते हुए पैरों से उतरकर गाना गाने लगे 

एक दूसरे से ......करते हैं प्यार हम....... एक दूसरे के लिए बेकरार हम ..........हंसते हुए दोनों जूते शू रेक पर बैठ कर मुस्कुरा दिये .



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy