Shweta Sharma

Tragedy Crime Thriller

4.5  

Shweta Sharma

Tragedy Crime Thriller

माधव का कत्ल..... Part - 5

माधव का कत्ल..... Part - 5

3 mins
371


पिछले पार्ट में आपने पढ़ा, की विक्रम ने फिरोज को लड़की का मुंह पकड़कर अपने पीछे आने को बोला और फिरोज चल दिया, अब आगे पढ़िए....

विक्रम, फिरोज और वो लड़की चुपचाप आगे बढ़ रहे थे, थोड़ा चलने के बाद उन्हें अपनी वैन दिख गई,

"इसे बैठा जल्दी अंदर, पुलिस ना आ जाए, जल्दी कर।"हड़बड़ाते हुए बोला विक्रम।

फिरोज उस लड़की को लेकर पीछे बैठ गया, फिरोज का हाथ अभी भी लड़की के मुंह पर था, 

विक्रम ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और जल्दी ही उनकी गाड़ी हवा से बातें करने लगी,

दूसरी तरफ पुलिस स्टेशन में करन ने नैना से फोन पर बात करके उसे अगले दिन पुलिस स्टेशन बुलाया था, नैना को भी नहीं पता था, की राजदीप कहां है या हो सकता है,

"हम राजदीप का फोन ट्रेस करते हैं, शायद कुछ पता चल जाए, फिलहाल आप जा सकते हैं, 

पर जब भी बुलाऊंगा, आपको आना होगा।"करन ने आकाशदीप को बोला,

"जी, बिल्कुल सर, ये भी कोई कहने की बात है, मैं जरूर आऊंगा, अभी चलता हूं।"आकाशदीप ने कहा और चला गया

दूसरी तरफ वैन में फिरोज की हवस भरी नजरें उस लड़की के शरीर का स्कैन कर रही थी, विक्रम तो गाड़ी चलाने में बिजी था, फिरोज उस लड़की के चेहरे पर उंगलियां फिराने लगा,

फिरोज का हाथ अभी भी लड़की के मुंह पर कसा था, जिसका फायदा वो उठा रहा था, अब फिरोज का दूसरा हाथ उस लड़की के ब्रेस्ट पर जाने लगा, 

जिसकी वजह से लड़की बुरी तरह कसमसा उठी और चिल्लाने की कोशिश करने लगी,

"क्यों चिल्ला रही है, चुपचाप बैठी रह।"विक्रम ने थोड़ा कड़क आवाज में कहा

"पागल है ये, पता भी है इसे कोई फायदा नहीं चिल्लाने का, पर बेकार में अपनी एनर्जी बर्बाद कर रही है, साली।"गंदी सी हंसी के साथ बोला फिरोज

फिरोज फिर से लड़की के ब्रेस्ट को छूने लगा और अब उसके ड्रेस के नीचे से हाथ डालने ही जा रहा था, की अचानक विक्रम ने वैन रोक दी,

"क्या हुआ, वैन क्यों रोक दी?"फिरोज ने हैरानी और चिड़चिड़ाकर पूछा,

क्योंकि उसके हाथ से एक अच्छा मौका जो निकल गया,

"अरे! यार मैं थक गया हूं, अब तू ड्राइविंग कर ले।"विक्रम अलसाते हुए बोला,

"हम्मम, ठीक है।" बेमन से फिरोज बोला और ड्राइविंग सीट पर आकर बैठ गया, विक्रम पीछे जाकर बैठ गया,

फिरोज ने तंबाकू निकाली जेब से, हाथ पर पटकी और पूरी खा गया और ड्राइविंग करने लगा,

**वो लड़की अब ठीक से सांस ले पा रही थी, क्योंकि उसका मुंह आजाद था, विक्रम ने उसे गौर से देखा,

लड़की का चेहरा पसीने से भीगा था और वो तेज तेज सांसें ले रही थी,

विक्रम ने सीट के पास से पानी की बॉटल उठाकर लड़की को दी, लड़की ने विक्रम को अविश्वास से देखा, 

शायद वो विक्रम पर भरोसा नहीं कर पा रही थी, पर अगले ही पल उसने पानी ले लिया,

क्योंकि उसे प्यास बहुत तेज लगी थी और थोड़ी देर बाद लड़की को नींद आ गई और वो सो गई।

To Be Continued


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy