STORYMIRROR

Rajeshwar Mandal

Romance

4  

Rajeshwar Mandal

Romance

लप्रेक

लप्रेक

1 min
475

 एक अरसे बाद आज फोन आया था पूछी क्या हो रहा है आजकल  

मैं बोला - "वही टाइम पास "

 "टाइम पास.... मतलब ? "

 "मतलब वही लिख रहा हूँ। "

 "ओहो। तब क्या लिखते हो आजकल  मिस्टर एक्स "

 "लप्रेक" - मैं बोला 

" लप्रेक.... मैं समझी नहीं ?"

 "लप्रेक मतलब होता है ल से लघु प्रे से प्रेम क से कथा मतलब हुआ लघु प्रेम कथा। "

 "लिखने में भी डंडी मारते हो"और निर्बाध चार - पाँच मिनट तक ठठाकर हँसती रही ।

 "अरे बाप हँसते हँसते पेट में दर्द हो गया।  जमाना बीत गया बहुत दिनों बाद मैं आज इतना खुल कर हँस पायी हूँ मैं । तुम्हारे इसी कृत्य का तो कायल थी मैं।बेवजह जब न तब तुम हँसा दिया करता थे।" 

"और बोलो घर परिवार सब ठीक है न। "

"जी सब अच्छा है।" 

"चलो फोन रखती हूँ फिर कभी बात करूंगी। "

घंटो बीत चुका है फोन रखे हुए पर, वातावरण में अभी भी उनकी हँसी गूंज रही है। 

और मन ही मन मैं सोच रहा हूँ तुम तो हँस कर चली गई और मैं.....?


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance