लॉक डाउन छठां दिन मरकज
लॉक डाउन छठां दिन मरकज


डिअर डायरी
आज लॉक डाउन का छठा दिन है जिंदगी मानो थम गयी है।
सड़कें गलियां सब सुनसान है टीवी पर दिल्ली मैं हुए मरकज जमात के कांड ने चकित कर दिया जहाँ सारा विश्व करोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने मैं लगा है वही भारत मैं इतनी गैरजिम्मेदार हरकत ने बहुत विकट संकट खड़ा कर दिया है।
क्या लोग सोचते नहीं है कितने बड़े रिस्क के सामने खड़ा कर दिया है। जहाँ एक ओर डॉक्टर्स और नर्सेज अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचाने मैं लगे है वही दूसरी ओर कुछ लोग इतनी लापरवाही का परिचय दे रहे है पूरे विश्व का आंकड़ा आठ लाख के पार चला गया है बहुत ही खौफनाक मंजर है लोगों को समझना चाहिए अगर हम सब अपना कर्तव्य का पालन करेंगे तभी इस पर विजय प्राप्त कर पाएंगे।