कर्फ्यू के 21 दिन का पहला दिन
कर्फ्यू के 21 दिन का पहला दिन


21दिन का कर्फ्यू क्यों लगाया गया मन में बार-बार यह सवाल उठता रहता है लेकिन फिर मन में यह बात भी आती है कि क्या 21 दिन का कर्फ्यू लगाने से सब कुछ सही हो जाएगा लेकिन नहीं कहीं ना कहीं तो कुछ ना कुछ तो ऐसा होगा जो बहुत कुछ हमारे लिए फायदेमंद होगा।
ऐसा करो कि थोड़ा बहुत घर का सामान सब्जी दाल मिलाकर रख लो।
पता नहीं 21 दिन बाद भी खुलेगा या नहीं यह मन में सवाल है कहीं ऐसा ना हो कि बढ़ जाए अब तो सब लोगों को भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि वही हमारे लिए कुछ कर सकता है।
हम घर में रहेंगे सावधानी बरत कर अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं बच्चों ऐसा है इन चीजों का आपको ध्यान रखना है बार बार हाथ धोने का कहीं बाहर से आते समय। बाहर जाने की कम से कम कोशिश करनी है यदि जरूरत है यह किसी सामान लाना है तभी बाहर जाना है अन्यथा नहीं।